मिहींपुरवा में अवंती बाई लोधी स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण

लोधी समाज ने किया बलहा विधायक का सम्मान


बलहा विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों के द्वार बनाए जा रहे हैं, महारानी अवंती बाई लोधी का द्वार मिहीपुरवा कुड़वा मोड़ पर बनाया गया है, द्वार बनवाए जाने से उत्साहित लोधी समाज ने बलहा विधायक का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया तथा पुष्प वर्षा कर अवंतीबाई लोधी का चित्र देकर विधायक सरोज सोनकर व प्रतिनिधि आलोक जिंदल को सम्मानित किया, बलहा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर बलहा विधायक सरोज सोनकर के विधायक निधि से विभिन्न महापुरुषों के सम्मान में स्मृति द्वार का निर्माण कराया जा रहा है | इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित कुड़वा मोड़ पर वीरांगना अवंती बाई लोधी स्मृति द्वार का निर्माण कराया गया है | लोधी समाज के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी तीरथ राम लोधी के नेतृत्व में स्मृति द्वार के लोकार्पण के लिए रविवार को लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बलहा विधायक सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि द्वारा अवंतीबाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर द्वार का लोकार्पण किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोधी समाज के वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया | कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक तीरथ राम लोधी ने किया, इस मौके पर भारतीय लोधी महासभा जिला अध्यक्ष तीरथ राम लोधी , जिला संरक्षक रामहर्ष लोधी, कैलाश नाथ लोधी,ब्लॉक अध्यक्ष लोधी हंस राम आजाद ,बछराज लोधी,गुड्डू लोधी,बालक राम लोधी,शर्मा कुमार लोधी,लक्ष्मण प्रेमी राजपूत,उमा शंकर लोधी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोधी समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे,सभी ने विधायक के कार्य को सराहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने