योजनाओं के क्रियान्वयन में न बरतें लापरवाही

              गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में बीती देर शाम डीएम सैमुअल पॉल एन ने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने ऋण जमा अनुपात की प्रगति के साथ ही बैंक के क्रेडिट प्लस कार्यों तथा राज्य सरकार के ऋण परामर्श केंद्रों एवं कार्य भार प्रबंधन की दक्षता एवं क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण संस्थान निगरानी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।डीएम ने वार्षिक ऋण योजना सितंबर त्रैमास 2021-22 की प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सितंबर त्रैमास वर्ष 2021-22 की प्रगति पर चर्चा की। अटल पेंशन योजना की प्रगति सितंबर की डीएम ने समीक्षा की। शिक्षा ऋण की प्रगति, पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड फसली ऋण के विकास, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पं. दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान डीएम ने पात्रों को सरकार की योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ दिलाने का आह्वान किया। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से काम करना होगा। इस मौके पर सीडीओ घनश्याम मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा अरविंद पांडेय, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, डीडीएम कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने