उतरौला (बलरामपुर)केन्द्र व प्रदेश सरकार सभी गरीबों को जीवन यापन करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न मुहैया करा रही है।वहीं कोटेदार यूनिटों का खेल खेलकर गरीबों के राशन वितरण में धांधली कर रहे हैं। जिससे राशन कार्ड धारकों में रोष बढ़ता जा रहा है।
जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से एक बार हट जा रहा है ।उसका नाम नेट पर चढ़ने के बाद पुन: तीन से छ माह तक राशन राशन कार्ड धारकों को नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही नाम कटने के बाद जोड़ने के नाम पर मुँह मांगी रकम वसूली जा रही है। जिससे राशन कार्ड धारक परेशान हैं। लोगों का कहना है कि आखिर बगैर किसी कारण के ही हर माह दस फीसदी राशन कार्ड धारकों के नाम नेट से कैसे विलोपित हो जा रहे हैं। इसके बाद मुंह मांगी रकम देने पर नाम फिर से जुड़ जाते हैं। इसको लेकर ग्राम बलहा निवासिनी सुनीता का कहना है कि के कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय अक्सर बताया जाता है कि आप का नाम कट गया है और जोड़ने के नाम पर मुंह मांगी रकम वसूली जाती है। वहीं सखुईया कस्बा निवासिनी अफसाना ने बताया कि राशन कार्ड से नाम कटना आम बात हो गयी है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार ओझा का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know