*जनपद अयोध्या समाचार*
*अयोध्या*-15 अक्टूबर से शुरू हुई ओटीएस की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई हैI विद्युत उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा यह फैसला लिया गया है। पहले इसकी अवधि 15 दिसंबर तक ही थी
*अयोध्या*-कवियों को समाजसेवी विपनेश पांडे ने किया सम्मानित।सुप्रसिद्ध कवि अशोक टाटमबरी एवं शैलेंद्र पांडे ने उपस्थित लोगों को काव्य रचना सुना कर किया भावविभोर। अयोध्या के नाका हनुमानगढ़ी पर आयोजित था गुरुवार को कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम।
*अयोध्या।*-कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज 23 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ मंगला राय होंगे। विशिष्ट अतिथि कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत होगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग हुई पूरी।
*अयोध्या।*-अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में सात दिवसीय स्किल डेवलपमेन्ट कार्यक्रम का हुआ समापन 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग। प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न सत्रों में इम्पलायबिल्टी स्किल, प्रजेंटेशन स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी। कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव को स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम को संचालित करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश।
*अयोध्या*-आईएमए का चुनाव सम्पन्न। डा. अफ़रोज़ खान बने दोबारा अध्यक्ष। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अयोध्या इकाई 2021-22 के लिए कार्यकारिणी का हुआ गठन। सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डा0 आशीष श्रीवास्तव को आईएमए अयोध्या का सचिव चुना गया।
*अयोध्या।*- पूराकलंदर पुलिस ने एक युवक को नऊवा कुआं के पास से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार। सुभाष कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी भाईपुर के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
*अयोध्या।*-पूराकलंदर पुलिस ने एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार। आरोपी अरुण कुमार गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता निवासी धोबना चौराहा थाना हैदरगंज को गंगौली नहर के पास से किया गिरफ्तार। धारा 8 /21 एनडीपीएस के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर भेज गया जेल।
*अयोध्या*-पूराबाजार अंतर्गत ग्राम राजेपुर निवासी 22 वर्षीय पूजा कोरी ने घर में टीनशेड के नीचे पाइप में रस्सी के सहारे लगाई फांसी। पिता केशवराम कोरी ने बताया कि पूजा काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी। शायद बीमारी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर लिया होगा।
*अयोध्या।*-नोयडा विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर के वित्त नियंत्रक सुधीर सिंह ने डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की उपस्थिति में कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र से चार्ज लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know