त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन न करने वाले उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने वाले, कुल मत का 1/5 प्रतिशत वोट पाने वाले उम्मीदवारों को इस श्रेणी में रखा है। विकास भवन स्थित पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय में ऐसे उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है।चुनावी खर्च का हिसाब न देने वाले ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य पद के जिन उम्मीदवारों को इस सूची में शामिल किया जाएगा। बनारस में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या चार से पांच हजार हो सकती है। 6278 ग्राम पंचायत सदस्य, 5374 ग्राम प्रधान, 632 जिला पंचायत सदस्य, 4877 बीडीसी पदों पर नामांकन वैध पाए गए थे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर वर्मा ने बताया कि आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने वाले व अन्य मानको पर खरे न उतरने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know