कतर्नियाघाट रेंज के बर्दिया गाँव में बाघ सुरक्षा माह पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
बाघ की सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग करें ग्रामीण
बहराइच। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की ओर से बाघ सुरक्षा माह पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की कतर्नियाघाट रेंज के आम्बा घाट पर लगे जागरूकता बोर्ड का नवीनी करण किया गया। तत्पश्चात इसी रेंज के सुदूरवर्ती थारू बहुल बर्दिया गाँव में "बाघ सुरक्षा माह" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीणों को जंगल में बाघ की उपस्तिथि का महत्व समझाते हुए उन्हें इनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अद्धयक्ष भगवान दास लखमानी नें कहा बाघ हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है सम्पूर्ण भारत में लगभग 3000, उत्तर प्रदेश में 172 तथा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में लगभग 35 बाघ मौजूद हैं ! बाघ जंगल की खाद्य श्रृंखला का प्रमुख जीव है,बाघ बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुँचाते, बाघ किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले शाकाहरी वन्य जीवों नीलगाय, जंगली सुवर, पाढ़ा, चीतल इत्यादि को खाकर उनकी संख्या को नियंत्रित रखता है, बाघ से वन की सुरक्षा होती है और वनों से हमें अनेक प्रकार के लाभ जैसे की जलौनी लकड़ी, फूस, चारा, जड़ी बूटी, शुद्ध हवा मिलते हैं, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम बाघों की सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know