जिले के सुदूर क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंडक में असहाय लोगों की सुधि लेने का जिम्मा बलरामपुर राज परिवार ने लिया है। मंगलवार को राज परिवार द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में महाराजा बलरामपुर ने लगभग 550 लोगों को कम्बल वितरित किया।
तहसील तुलसीपुर अंतर्गत ग्रामसभा भंगहा कला में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाराजा बलरामपुर जयेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए बलरामपुर राज परिवार कृत संकल्प है। कार्यक्रम के दौरान 05 ग्राम सभा ग्राम नैकिनिया, बेलीखुर्द, कल्याणपुर, बेलीकला व भंगहा कला के लगभग 550 लोगों को कंबल वितरित किया गया। बलरामपुर राज के महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता व सचिव महाराजा बलरामपुर बृजेश कुमार सिंह ने भी कम्बल वितरित किया।
इस अवसर पर दीपांकर सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मालिकराम यादव,रणवीर सिंह,राम सभा यादव,संतराम राघवेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह व रामगोपाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know