अयोध्या 29 दिसंबर 2021 गर्भवती महिलाओं को और बच्चों को समय से टीकाकरण पौष्टिक आहार उपलब्ध हो इसके लिए समाज में व्यापक जन जागरूकता तथा संवेदनशीलता की आवश्यकता है सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयासरत है कि लाभार्थियों को उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अपने अपने दायित्वों के प्रति सजग और निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा उक्त विचार रेलवे कॉलोनी वार्ड शहादत सहादत अली छावनी प्राइमरी पाठशाला रामनगर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत नगर निगम अयोध्या एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं जन सामान्य को संबोधित करते हुए नगर निगम अयोध्या के अपर नगर आयुक्त श्री सच्चिदानंद सिंह व्यक्त कर रहे थे श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं के साथ कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उसके लाभ के प्रति प्रेरित करते हुए हर संभव सहयोग कर रहे हैं इस अवसर पर श्रीमती आसिफा श्रीमती साइना श्रीमती आरती को गोद भराई की रस्म कर फलों की टोकरी पार्षद श्री कमलेश सोलंकी ने प्रदान किया और जो बच्चों को अन्नप्राशन कराया इसी क्रम में पार्षद श्री जगत नारायण यादव ने 3 महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराते हुए फलों की टोकरी भेंट की और दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री राम किशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या ने कहां की सरकारी योजनाओं के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना और जागरूक लोग जनसामान्य को जानकारी प्रदान करना बेहद जरूरी है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और जरूरतमंद उसका लाभ प्राप्त कर सकें कार्यशाला में प्रमुख रूप से पार्षद श्री कमलेश सोलंकी पार्षद श्री जगत नारायण यादव श्री अनूप कुमार सिंह अधिशासी अभियंता जलकल श्रीमती मीनाक्षी बाल विकास परियोजना अधिकारी आईसीडीएस बड़ी तादाद में एनम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा महिलाएं एवं जन सामान्य उपस्थित थे सादर प्रेषित रामकिशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने