आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबूत चना एवं खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण कराये जाने हेतु दो सौ करोड़ का अग्रिम भुगतान स्वीकृत

लखनऊः दिनांक: 07 दिसम्बर, 2021

 
           राज्य सरकार ने प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबूत चना एवं खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण कराये जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 3014.96 करोड़ रूपये की धनराशि की सैद्धान्तिक सहमति तथा उसके सापेक्ष नेफेड द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किये जाने हेतु 01 माह के सकल व्यय के सापेक्ष 200.00 करोड़ (रू0 दो सौ करोड़) के अग्रिम भुगतान की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
           इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु माहवार आवश्यकता के अनुसार आवश्यक धनराशि का आहरण किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने