प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई संगठनात्मक बैठक
बलरामपुर । 11 दिसम्बर को जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक संगठनात्मक बैठक आहूत की गई बैठक को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सम्बोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास का कार्य किया जा रहा है जिसमें हर वर्ग का सामूहिक रूप से समान रूप से विकास हो रहा है । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कर्म भूमि पर विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का आगमन हम सभी के लिए गौरव की बात है हम सभी कार्यकर्ताओं को लगकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाना है । इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता अभी से लग जाये । जल शक्ति मंत्री ने रैली को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की व सभी से सुझाव लिए । जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण को लेकर जनपद में 11 दिसम्बर को आ रहे हैं । इससे पूर्व भाजपा पदाधिकारियों, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय आगमन पर जल शक्ति मंत्री का जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, राज्य मंत्री पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैंसड़ी विधायक शैलेष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, डॉ अजय सिंह पिंकू, राम दयाल यादव, डा अनवारूल हक, विधानसभा प्रभारी हरीश पांडे, अरूण कुमार शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता वरूण सिंह, रवि मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, म़डल प्रभारियों की उपस्थिति रही ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know