औरैया // मंडी समिति दिबियापुर में संचालित धान खरीद केन्द्र पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने किया औचक निरीक्षण यहाँ व्याप्त अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताई यहाँ अलग अलग समय पर रहे केंद्र प्रभारियों को हटाकर दूसरे केंद्र प्रभारी की तैनाती के निर्देश दिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सोमवार को दिबियापुर मंडी समिति स्थित धान क्रय केन्द्र पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया यहाँ दोनों खरीद केंद्रों पर मौजूद किसानों से बात की द्वितीय खरीद केन्द्र की लगातार आ रही शिकायतों पर नाराजगी जताई यहां टोकन रजिस्टर देखा साथ ही टोकन रजिस्टर में कमियाँ देखकर भी कड़ी नाराजगी जताई यहाँ पर केंद्र प्रभारी के रूप में तैनात रहे संतोष एवं बाद में यहां आए निखिल की लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए यहाँ किसानों द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता भी देखी साथ ही किसी भी दशा में किसानों को परेशान न करने की शक्त चेतावनी दी दोनों केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसान का सम्पर्क नम्बर रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें क्रय केन्द्र द्वितीय के प्रभारी संतोष कुमार का टोकन रजिस्टर बेला में होने पर भी कड़ी नाराजगी जताई यहाँ किसानों ने बताया कि धान की तौल होने के कई दिनों बाद भी भुगतान लंबित है इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र भुगतान का भरोसा दिलाया जिलाधिकारी के कड़े रुख को देखते हुए दोनों क्रय केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद मिले निर्देशों पर यहाँ पहुंचे डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे ने निरीक्षण किया उन्होंने यहाँ पहुँचकर टोकन रजिस्टर ठीक कराए और उन्होंने कहा कि बेला की केन्द्र प्रभारी आराधना गिरी मंगलवार से दिबियापुर द्वितीय का भी कार्य देखेंगी इसके बाद डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर चौबे ने कहा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लापरवाह केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know