छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन देने के लिए सत्यापन शुरू
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत जिले के लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए अब तक 93581 छात्र-छात्राओं की फीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इनके सत्यापन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि योजना का लाभ शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिल सके, इसके लिए शीघ्र फीडिंग का कार्य पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा सके। साथ ही दुनिया मुट़ठी में हो सके, इसके लिए बीते अक्तूबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाविद्यालय व तकनीकी संस्थाओं में शिक्षा हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही महाविद्यालय व तकनीकी संस्थानों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित छात्र-छात्राओं की फीडिंग के साथ ही सत्यापन का कार्य पूरा कर सूची शासन को उपलब्ध कराएं। सरकार की इस घोषणा का युवाओं ने बढ़ चढ़कर स्वागत भी किया था। योजना को लेकर उनमें उत्साह का भी माहौल है। उन्हें इंतजार है उस दिन का जब उनके हाथ में टैबलेट व स्मार्टफोन आए। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिया जाना है। इसके लिए जिले में से फीडिंग का कार्य चल रहा है।कार्यालय के अनुसार अब तक 93 हजार छात्र-छात्राओं की फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही सत्यापन का भी कार्य तेज कर दिया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 136 महाविद्यालयों में 78 हजार 848 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में 400, आईअीटाई में 5193, दो पॉलिटेक्रिक में लगभग 2 हजार, पैरा मेडिकल कोर्स के अलावा तकनीकी शिक्षा में छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए फीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। सभी जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द फीडिंग का कार्य पूरा करें। साथ ही सत्यापन का कार्य पूरा कर सूची शासन को भेजें, जिससे उन्हें योजना का समुचित लाभ दिलाया जा सके।
जल्द पूरी कराएं फीडिंग
योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी महाविद्यालय व तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही टैबलेट व स्मार्टफोन के लिए फीडिंग के साथ-साथ सत्यापन का कार्य पूरा कराएं। इसके लिए छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। इसमें यदि किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आती है, तो कार्रवाई भी की जाएगी।
-अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know