गले पर चाकू रखकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे अधेड़ को पुलिस ने घसीट कर गाड़ी में फैंका




कोंच। व्यवस्था को माइक लगा कर कोस रहे और बैंक प्रबंधन से लेकर पीएम सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे एक अधेड़ के हाई वोल्टेज ड्रामे से कोतवाली पुलिस लगभग एक घंटे तक हलकान रही। बाद में किसी तरह काबू में करके पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में फैंक दिया और उसके माइक आदि उठा कर कोतवाली ले गई। गले पर चाकू रख कर आत्महत्या की धमकी दे रहे उक्त अधेड़ को काबू करने में पुलिस को पसीना आ गया। हालांकि इस धरना प्रदर्शन की धमकी की पूर्व सूचना में उसने दस दिन पहले ही इस आशय के पैंफलेट्स बैंक शाखा के आसपास और कस्बे में चस्पा कर रखे थे कि लोकतंत्र बचाने के लिए वह पीएनबी की स्थानीय शाखा पर प्रदर्शन करेगा लेकिन इस सूचना को हल्के में लेकर शायद प्रशासन ने संज्ञान में नहीं लिया जिसके चलते नौबत इस हाई वोल्टेज ड्रामे तक जा पहुंची।
करीब साढ़े चार दशक पूर्व रिलीज हुई बॉलीवुड की हिंदी फिल्म शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र के किरदार को चुनौती देते हुए एक व्यक्ति ने गर्दन पर चाकू रखकर अपनी समस्या को लेकर तकरीबन एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा कर पुलिस को छकाया। जानकारी के मुताबिक खुद को लोकतंत्र का रक्षक बताने वाला तहसील क्षेत्र के गांव गनेशपुरा थाना नदीगांव का रहने वाला करीब 45 वर्षीय रवींद्र नायक पुत्र केपी नायक शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे नगर के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित पीएनबी बैंक की मुख्य शाखा के चबूतरे पर चढ़ गया। रवींद्र ने अपने हाथ में लिये माइक से जैसे ही बोलना शुरू किया, वहां तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। उसने कुछ देर बाद अपने थैले में से एक चाकू निकाला और उस चाकू को अपनी गर्दन पर रख लिया। जिसके बाद अपनी कथित समस्याओं को लेकर उसने पीएनबी बैंक प्रबंधन से लेकर पीएम व सीएम के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जमकर भड़ास निकालते हुए नारेबाजी की। वहीं पूरे मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस उसे करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर सकी। समाचार लिखे जाने तक वह कोतवाली में पुलिस की हिरासत में था।
अनिल कुमार जलौन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने