*654 बोरी मिलावटी यूरिया बरामद हुआ केस दर्ज।*
*रूदौली/अयोध्या*
पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर कृषि उपनिदेशक ने मिलावटी यूरिया पकड़ी गई हैं।मिलावटी यूरिया के दोनों तस्कर बाराबंकी जनपद के निवासी हैं।जिनके विरुद्ध पटरंगा थाना में कृषि विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के धमौरा तिराहे पर बाराबंकी जनपद के कोटवा सड़क निवासी विकास गुप्ता व दिवियांशु गुप्ता अपनी खाद की दुकान चला रहे थे।लेकिन क्षेत्र के किसानों को यह नही मालूम था कि यह खाद जो हम सभी अपने खेतों में डाल रहे है यह मिलावटी हैं।मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग के उपनिदेशक संजय पांडेय ने अपनी टीम के साथ जब अचानक छापा मारा तो वहां पर हड़कंप मच गया।अधिकारियों ने गोदाम की तलाशी ली तो उसमें से 268 बोरी खाद सिली बरामद हुई व 364 बोरी खाद खुली बोरियों में मिली है साथ ही खुशबू दार सल्फर व खुश्बू दार जिंक कैल्शियम मिला है जिसकी जांच की गई तो पूरी खाद में मिलावट थी।उपनिदेशक की संजय पांडेय की तहरीर पर पटरंगा थाना में डीलर विकास गुप्ता व दिवियांशु गुप्ता निवासी कोटवा सड़क जनपद बाराबंकी के विरुद्ध धारा 264/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know