*पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना*
*अयोध्या।*-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरने का आयोजन शिक्षा भवन के प्रांगण में किया। धरने के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों और चयनवेतन मान प्राप्त शिक्षकों की लंबित एरिया का भुगतान अगर 15 दिन में ना किया गया तो लेखा कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे। यहां आयोजित धरने के माध्यम से शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के साथ साथ कैशलेस चिकित्सा सुविधा, सभी राज्यों में कार्यरत संविदा शिक्षकों जैसे शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, अनुदेशक शिक्षक, नियोजित शिक्षक आदि का स्थायीकरण व शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाए जाने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए व सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह को सयुंक्त रूप से सौंपा। यहां आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नेता बजरंग सिंह, संरक्षक उमा प्रसाद यादव, विशंभर सिंह, अटेवा जिला अध्यक्ष पूजा सिंह, महामंत्री उमा शंकर शुक्ला, अवधेश यादव, दंगल सिंह, प्रिया कांत पांडे, डीडी उपाध्याय, रमेश पांडे आलोक के रंजन अमिताभ सिंह के अलावा सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know