*प्रेसनोट*
*अयोध्या।*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशन में जनपद में नियुक्त किए गए व्यय अनुवीक्षण सेल में उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी टीम तथा मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण कमेटी का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अयोध्या में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह एवं मुख्य कोषाधिकारी अनुराग गुप्ता द्वारा दिया गया, प्रशिक्षण में आयोग के निर्देशों के अनुसार बताते हुए उन्हें यह अवगत कराया गया कि अधिसूचना से लेकर के मतदान तक आपको आयोग के अंग के रूप में कार्य करना है और व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अपने दायित्वों का भली-भांति अध्ययन करते हुए उड़न दस्ता एवं वीडियो निगरानी टीम द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराना है यह भी अवगत कराया गया कि दस लाख से अधिक की धनराशि लेकर चलने पर उसका प्रमाण दिखाना अनिवार्य होगा, वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्रतिदिन की वीडियोग्राफी की पेन ड्राइव शाम को अनिवार्य रूप से वीडियो अवलोकन टीम को उपलब्ध कराया जाएगा द्वारा प्रतिदिन वीडियो निगरानी टीम के माध्यम से प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी को आलोकित करते हुए छाया प्रेषण रजिस्टर में लेखा टीम के माध्यम से अंकित कराया जाएगा और प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित करना होगा प्रशिक्षण में सभी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण कमेटी द्वारा आयोग के निर्देशानुसार प्रचार प्रसार को प्रतिदिन देखते हैं और कमेटी के निर्णय के पश्चात संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराते हुए अवशेयकतानुसार उससे संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय के आलम तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक तौसीफ अहमद उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know