पुलिस की शिथिलता से बढ रही है चोरी की घटनाएं, बाजार वासियों में आक्रोश
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर ।अहिरौली थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित स्थानीय बाजार में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की घटनाओं में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है और पुलिस द्वारा अब तक हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं की एफ आई आर न दर्ज करते हुए पीड़ितों को गुमराह कर चुप बैठने के लिए मजबूर कर दिया जाता है । बुधवार की रात बाजार स्थित कर्मवीर चक्रवर्ती के मकान में उस समय चोरी हो गई जब वह अपने मां के इलाज के लिए लखनऊ गए हुए थे। और रात में उनके घर पर कोई नहीं था घर से बड़ी मात्रा में नगदी व जेवरात चोरी किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बृहस्पतिवार सांय जब वह वापस लौटे तो घर के अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए । पीडित ने तुरंत थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाने की मांग की तो पुलिस ने निरीक्षण कर मामले की इति श्री कर चलती बनी ।मकान मालिक के अनुसार करीब पन्द्रह लाख रूपये की जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है । बताया जाता है कि चोरों ने बुधवार की रात सटीक जासूसी के माध्यम से आश्वस्त होकर उनके घर का जंगला उखाड़ दिया ग छत के ऊपर आंगन पर लगी जाली को भी उखाड़ कर चोर अंदर घुसकर घरों में लगे तालों को तोड़ कर सारे सामानों को छत विक्षत करते हुए कीमती सामानों को उठा ले गए ।मकान मालिक कर्मवीर चक्रवर्ती ने बताया कि वह घटना से पूरी तरह आहत है और उनके भाई भी अभी घर पर नहीं पहुंचे हैं उनके आने के बाद की यह स्पष्ट हो पाएगा कि घर से कितने रुपए की जेवरात व नकदी की चोरी हुई है। फिलहाल उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उससे आ स्पष्ट होता है कि उनके घर में रखा सारा कीमती सामान व नगदी चोर ले जाने में सफल रहे हैं । इसके पूर्व भी बीआरसी गली में एक मकान के अंदर मकान लेकर अपना कार्यालय बनाकर रा रहे 3 ग्राम पंचायत अधिकारियों के कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर लैपटॉप इनवर्टर व उसकी बैटरी इत्यादि उठा ले गए थे। ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अहिरौली थाने पर घटना की सूचना लिखित रूप से दी गई थी। किंतु चोरी की घटना थाने में ना तो दर्ज की गई नाही घटना का पर्दाफाश करने का ही प्रयास किया गया आए दिन कटेहरी में हो रही चोरी की घटनाओं से बाजार वासी काफी भयभीत है और अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से कटेहरी में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम करने में असफल थाना अध्यक्ष व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बाजार वासियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रात ड्यूटी में रहने वाले पुलिसकर्मी द्वारा दलालों के साथ बैठकर मौज मस्ती की जाती है और क्षेत्र में गश्त करने के बजाए वह मौज मस्ती के बाद किसी स्थान पर सो जाते हैं जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know