अवैध रूप से देशी कट्टा/बंदूक निर्माण करने की फैक्ट्री संचालित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से निर्मित 04 कट्टे/ बंदूक, 08 जिन्दा कारतूस , 08 खाली खोखा, 06 अधबनी नाल अवैध, 01 अधबनी कट्टा की बॉडी सहित निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री जप्त





दिनांक 23/12/21 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर को सूचना दी गई कि ग्राम खरौनी में केन नदी के किनारे जोगनी माता मंदिर की पहाड़ी के पास जंगल में एक व्यक्ति भाऱी मात्रा में अवैध रूप से देशी कट्टा बंदूक का निर्माण कर रहा है । थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर तत्काल उचित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान जोगनी मंदिर के पास की पहाड़ी केन नदी के किनारे ग्राम खरौनी पहुँची तो देखा कि एक व्यक्ति पत्थर की खोह के नीचे जमीन पर अवैध हथियारों का निर्माण करते पाया गया जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूँछा जाकर आरोपी के कब्जे से चालू हालत में 03 नग 315 बोर के कट्टे, 01 नग 12 बोर का कट्टा, 08 जिन्दा कारतूस, 08 खाली खोखा, 05 अधबनी नाल, , एक अदद कट्टा की नाल, 03 अधबनी कट्टा की बॉडी एवं अवैध कट्टा/ बंदूक निर्माण करने में प्रयोग होने वाली सामग्री को जप्त किया जाकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना अजयगढ में अवैध शस्त्र निर्माण करने पर आयुध अधिनियम के अंतर्गत्त अपराध क्रमांक 608/21 कायम किया जाकर आरोपी से पूँछताछ की जा रही है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, चौकी प्रभारी बीरा सउनि रामअवतार पटेल, प्र.आर. विनोद कुमार, संतोष तोमर, आइमात सेन, मनीष विश्वकर्मा, आर. सर्वेन्द्र कुमार, खेमचन्द राय, भूरी सिंह, नरेन्द्र कुमार, बृजेश, लखन, प्रवेन्द्र एवं अमित द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने