धोखाधड़ी के मामले में पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपित दरोगा महेश सिंह को अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दुबे ने बर्खास्त कर दिया है। वह वर्तमान में जौनपुर में तैनात था। मार्च 2019 में सिगरा के सोनिया चौकी प्रभारी के रूप में तैनाती के दौरान उसने धोखाधड़ी के केस में वादी से रुपये मांगे। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने चौकी पर ही पांच हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा था। बाद में कोर्ट से बहाली के बाद नौकरी करने लगा था। अब बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद सेवा समाप्त कर दी गई है।महेश सिंह मऊ जिले के कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा मझकी पट्‌टी गांव का मूल निवासी है। वह मार्च 2019 में सोनिया पुलिस चौकी प्रभारी था। कबीरचौरा के जालपा देवी रोड निवासी राजकुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इसकी विवेचना महेश सिंह को मिली थी। राजकुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी मुकदमे में कार्रवाई के लिए महेश सिंह बार-बार रिश्वत मांगते हैं। महेश सिंह का कहना था कि 10 लाख रुपये के धोखाधड़ी का प्रकरण है। खर्च करने पर कार्रवाई होगी। राजकुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 23 मार्च 2019 को सोनिया चौकी से उसे रिश्वत लेते पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महेश पुलिस सेवा में सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ था। बाद में उत्कृष्ट सेवा पर सीधे दरोगा बनाया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने