*अयोध्या 4 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः*-मण्डलायुक्त श्री एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिक कार्यक्रमों की माह नवम्बर 2021 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कक्ष में दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्हन 11 बजे से किया जायेगा। पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा, अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक कानून व्यवस्था की समीक्षा एवं 4 से 6 बजे तक राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी। उक्त जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा देते हुये बताया गया कि समस्त जनपद माह नवम्बर 2021 की सम्पूर्ण सूचना अतिशीघ्र आनलाइन फीड अवश्य करा दें और सम्बंधित अधिकारीगण समय से बैठक में भाग लेने का कष्ट करें तथा अपने सहयोग हेतु अन्य अधीनस्थ अधिकारी को बैठक में न लायें।
-------------------------------------
अयोध्या 4 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद स्तर पर विभिन्न श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि 31 दिसम्बर 2021 के पूर्व जोनल मजिस्टेªटों, सेक्टर मजिस्टेªटों एवं सम्बंधित अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
--------------------------------------------
अयोध्या 4 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण के लिए टैबेलेट/स्मार्ट फोन वितरण किये जाने के विस्तृत दिशा निर्देश अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन औद्योगिक विकास द्वारा दिये गये है। टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार अवध विवि, प्रधानाचार्य आईटीआई/कौशल विकास मिशन एवं राजकीय पालीटेक्निक, नोडल अधिकारी राजर्षि दशरथ स्वशाषी मेडिकल कालेज, उपायुक्त श्रम एवं उद्योग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था को समिति का सदस्य बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान एवं सम्बंधित विभाग द्वारा विभागाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने वाले युवाओं को राज्य सरकार की अन्य किसी योजना (स्कूली शिक्षा को छोड़कर) के अन्तर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट प्राप्त न हुये हो। ऐसी समस्त योजनाएं प्रश्नगत योजनाओं में समाहित समझी जायेंगी। उन्होंने बताया कि सामान्यतः सभी विभागों के पास लक्षित लाभार्थी युवा वर्ग का डेटा बेस डिजीटल फार्मेट में विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध है, जिसको संग्रहित कर प्रश्नगत योजना हेतु विशेष वेब पोर्टल बनाकर अपलोड कराया जायेगा। यदि किसी विभागीय संस्था का डाटा बेस निर्धारित फार्मेट पर उपलब्ध नही है तो सम्बंधित संस्थान के स्तर पर इसे अपलोड करते हुये तथा इसके सत्यापन की व्यवस्था कराते हुये डाटा बेस तैयार कराया जायेगा। इसी प्रकार संकलित किये जाने वाले समस्त डाटा को पोर्टल पर अपलोड किये जाने, पुष्टिकृत किये जाने एवं उसकी शुद्वता सुनिश्चित किये जाने का सम्पूर्ण दायित्व सम्बंधित विभाग/विभागाध्यक्ष तथा सम्बंधित संस्था प्रमुख का होगा। योजना अन्तर्गत जनपद स्तर पर प्राप्त टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण से पूर्व उन्हें सम्बंधित संस्थाओं में सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया के अधीन अधीनस्थ संस्थाओं के माध्यम से वितरण कराया जायेगा।
----------------------------------
अयोध्या 4 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला एवं माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के विकास के लिए रू0 10.00 लाख के प्रोजेक्ट पर बैंकों से ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए दिया जायेगा। वित्तपोषण के इच्छुक लाभार्थियों/समूह/संख्या/समितियों/व्यक्तिगत लाभार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हो उन्हे रू0 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर शैक्षिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हो, सावधि ऋण (पूँजीगत ऋण एवं कार्यशील पूँजी) बैंक ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए पात्र लाभार्थियों की ऋण पत्रावली चयन उपरान्त बैंक में भेजकर वित्तपोषण कराया जायेगा, तद्ोपरान्त परियोजना के पूँजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिनमनी उपादान (अनुदान) के रूप में दिये जाने का प्राविधान हैै। मार्जिनमनी उपादान (अनुदान) को छोड़कर शेष ऋण पर ब्याज उद्यमी द्वारा देय होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं जो अपना आवेदन पत्र दिनांक 15 दिसम्बर 2021 तक किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सत्यवती सदन निकट बड़ी देवकाली मन्दिर, बेनीगंज रोड, अयोध्या में जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड की फोटोकाॅपी, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज नवीनतम् फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकापी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट इत्यादि प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know