आज दिनांक 06/12/2021 दिन सोमवार को बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश मैं किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में खासकर तहसील पलेरा में हो रहे भ्रष्टाचार एवं विभिन्न परेशानियों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी महोदय जतारा सीपी पटेल जी से एक विशेष मुलाकात की एवं तहसील पलेरा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि ग्राम पंचायत बखतपुरा में पदस्थ हल्का पटवारी श्रीमती आराधना अहिरवार के द्वारा ग्राम पंचायत बखतपुरा निवासी रजौले प्रजापति से नामांतरण को लेकर ₹3000 की रिश्वत ली गई थी एवं वही उससे ₹5000 की रिश्वत और मांगी गई थी लेकिन किसान द्वारा मना कर दिया गया किसान द्वारा कहा गया कि मैडम हमारे पैसे वापस कर दीजिए मुझे काम नहीं करवाना है तो श्रीमती आराधना पटवारी द्वारा रजौले प्रजापति को हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी गई, एवं वही वेयरहाउस पलेरा में दलाल मनीष ओझा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर बिना किसी पद के वेयरहाउस पलेरा में कार्य कर रहे हैं एवं वही मनीष ओझा द्वारा पलेरा किसान मनमोहन चढ़ार के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौच की गई इसी को लेकर दिनांक 23/11/2021 को तहसीलदार पलेरा अवंतिका तिवारी को एक ज्ञापन भी दिया गया था परंतु आज तक उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई एवं दिनांक 02/12/2021 को मनमोहन चढ़ार के द्वारा मनीष ओझा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्यवाही को लेकर पलेरा थाने में थाना प्रभारी मुकेश शाक्य को एवं तहसीलदार अवंतिका तिवारी को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था परंतु आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इन सारी समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी जतारा सीपी पटेल को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि यदि दिन के अंदर बखतपुरा हल्का पटवारी आराधना अहिरवार एवं वेयरहाउस में पदस्थ दलाल मनीष ओझा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को नहीं हटाया जाता है तो आंदोलन करने के लिए हम सभी बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से दिनेश कुमार निरंजन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज कुमार यादव ( राजा भैया) राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तहसील उपाध्यक्ष पलेरा मनमोहन चढ़ार, तहसील मीडिया प्रभारी मनीष यादव, जिला महासचिव मोंटी यादव, तहसील अध्यक्ष पलेरा ठाकुरदास अहिरवार, सीताराम चढ़ार, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे/
बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने भ्रष्टाचार को लेकर एक ज्ञापन सौंपा
ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know