बीस सूत्री मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई ने शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई। कहा कि संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रहीं।जिलाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला मंत्री रविश्याम पटेल सहित दर्जनों फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। फार्मासिस्टों ने 4600 ग्रेड पे किए जाने, एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति मेें फार्मासिस्टों को प्रभार के दौरान दिए जाने वाले भत्ते को 75 रुपए से बढ़ाकर 750 किया जाने, फार्मेसी पद बदलकर सहायक निदेशक फार्मेसी किए जाने, शव विच्छेदन में 40 रुपए प्रति शव के बाद 100 रुपए प्रति शव दिए जाने, ड्रग वेयर हाउस में फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के पदों का सृजन किया जाने सहित विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया। कहा कि जब तक मांगें पूरी न होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन के बाद फार्मासिस्टों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन शासन को भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know