।
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
बहराइच 07 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों में सभी अर्ह नागरिकों का नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत राजकीय हाई स्कूल बसंतपुर टेपरा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य अविनाश कुमार, शिक्षक शिवचंद, नितिन शुक्ला, तथा बृजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इसी प्रकार राम प्यारे शिव शंकर इंटर कॉलेज शिवपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा 12 की अंजलि जायसवाल, महिमा वर्मा, प्राची वर्मा तथा विकास वर्मा कक्षा 11 वैज्ञानिक वर्ग, एवं कक्षा 9 की इशरत जहां, दिव्यांशी सिंह ,राम जानकी, रोशनी कश्यप ने आओ मतदान करें थीम पर सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र मणि मिश्र सहित कमलेश कुमार ,जगदंबा प्रसाद हंसराज सिंह, भूषण मिश्रा, मनोहर यादव ,उमेश शुक्ला, हेमंत श्रीवास्तव ,अभिषेक सिंह ,चंद्रभान ,राकेश कुमार मौर्य तथा सर्वेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाया। विद्यालय के सभी बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know