मां राजेश्वरी एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

 पत्रकार मो० अकील को ट्रस्ट के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बन्दना शर्मा ने एसएसबी कमांडेंट व ब्लॉक प्रमुख को भारत के महापुरुषों के चित्र देकर किया सम्मानित 



बाबागंज/ बहराइच।  सीमावर्ती जनपद बहराइच में पिछले 15 वर्षों से समाज के हित में कार्य कर रहे मां राजेश्वरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद खेल में विजयश्री हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्यथिति एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट तापन कुमार दास व ब्लॉक नवाबगंज के प्रमुख जयप्रकाश सिंह रहे। पुरस्कार वितरित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपूजन सिंह ने कहा कि खेल-खूद कार्यक्रम के समापन के बाद आज नवाबगंज क्षेत्र में खेलकूद का कार्यक्रम जो हुआ है इससे क्षेत्र की दबी हुई प्रतिभाओं को अपना दमखम दिखाने का अवसर मिला है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है इसी कार्यक्रम  में कक्षा 4 की छात्रा ने एसएसबी कमांडेंट व नबाबगंज के ब्लॉक प्रमुख  जयप्रकाश सिंह को भारत के महापुरुष के चित्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी कमांडेंट तपन कुमार दास ने कहा कि छोटी सी बच्चीे के इस सम्मान पर जितनी प्रसंसा की जाये कम है आगे उन्होंने कहा जिस तरह से शिक्षा इंसान के लिए जरूरी है वैसे ही खेलकूद अपने आप को फिट करने के लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए इस आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को मैं अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि आगे जब भी खेलकूद में हिस्सा लें तो अपने क्षेत्र का मान बढ़ाएं वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवाबगंज ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल इंसान को फिट रखता है इसलिए हम सबको चाहिए कि अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करने का अवसर दें। जिससे दबी हुई प्रतिभा बाहर आए और अपने क्षेत्र का मान और सम्मान बढे उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जिससे महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं। इस आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजय श्री खिलाड़ियों को मेडल पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर नवाबगंज के बिलासपुर की छात्रा के द्वारा एसएसबी कमांडेंट व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह को तस्वीर देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी रहे विशिष्ट अतिथि का भी कार्यक्रम में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं बाबा गंज चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह को भी रामचरितमानस की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ रमाकांत तिवारी,छेदा खां,धीरेंद्र कुमार शर्मा,राकेश वर्मा,पंकज कुमार कश्यप,पूर्व प्रधान इरशाद अली,पूर्व प्रधान व वरिष्ठ समाजसेवी भानु प्रताप सिंह, दस्तगीर अहमद,विशेष सिंह, सहित काफी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने