प्रधानमंत्री ने करीब 31 मिनट तक मां गंगा की आरती देखी। मां गंगा की आरती देख प्रधानमंत्री अभिभूत दिखे और हाथ जोड़कर मां गंगा को नमन किया। आरती में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
गंगा आरती खत्म होने के बाद उनका क्रूज अस्सी घाट पहुंचा, जहां वह काफी देर तक क्रूज पर ही ठहरे रहे। उन्हें आरती देखने के बाद बरेका अतिथि गृह जाना था लेकिन वह क्रूज से नहीं उतरे। पुलिसकर्मी और लोग भी उनका इंतजार करते रहे। इस दौरान पुलिस बल मुस्तेद रहा। गंगा नदी में सुरक्षाकर्मी गश्त करते रहे। पीएम मोदी ने करीब पांच घंटे तक 11 मुख्यमंत्रियों की क्लास लगाई। पीएम ने सुशासन और केंद्र सरकार की योजनाओं की राज्यों में प्रगति पर भी चर्चा की।सोमवार की शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती से पहले प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचे। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रविदास घाट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद गंगा आरती देखने के लिए निकले। यहां क्रूज पर पहले से सवार हरियाणा, असम, गोवा, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम का स्वागत किया।दीपोत्सव को देख पीएम अभिभूत दिखे। गंगा सेवा निधि की ओर से पूरे परंपरागत तरीके से आरती कराई गई। गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्र ने बताया कि हर दिन की गंगा आरती में सात अर्चक रहते हैं जबकि सोमवार को नौ अर्चकों के साथ ऋद्धि सिद्धि के रूप में 21 देव कन्याएं भी इस दौरान मौजूद रहीं। आरती स्थल पर केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय, डॉ. धर्मेंद्र प्रधान, साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर संतोष दास, स्वामी चिदानंद सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने