बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय व्याख्यान का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। व्याख्यान के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को समाजशास्त्र विषय की आवश्यकता व महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय के निर्देशन में चल रहे दो दिवसीय व्याख्यान का शुभारंभ मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साकेत बिहारी ने किया। डॉ बिहारी ने समाजशास्त्र के नीति निर्देशक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजशास्त्र समाज के सभी क्षेत्रों में सहभागिता प्रदान करने वाला एक वृहद विज्ञान है। समाजशास्त्री ही समाज का वास्तविक अध्धयन कराता है व समाज को संगठित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह ने करते हुए मुख्य वक्ता का स्वागत किया। संचालन डॉ अर्चना शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर डॉ दिनेश मौर्य, डॉ ओ पी सिंह,डॉ दिनेश त्रिपाठी व सीमा पांडेय आदि मौजूद रहीं।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद
न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know