राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई कार्यशाला
बहराइच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह सहित पुलिस, नगर निकाय, कृषि, परिवहन व शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कई गैर सरकारी संगठनों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीडी क्लीनिक के डॉ. परितोष तिवारी ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने कहा कि तम्बाकू से हो रहे रोग जैसे रक्तचाप, अनिद्रा व कैंसर समाज के लिए चिंता का विषय हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन से समाज को बचाना और जागरूक करना ही कार्यशाला का मुख्य विषय है। इसके साथ ही सीएमओ डॉ. सिंह ने तम्बाकू छोड़ने के उपायो एवं कोटपा अधिनियम 2013 के बारे मे विस्तार से चर्चा की। एनसीडी के नोडल डॉ. अजीत चन्दा ने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिये टोल फ्री नंबर 1800112356 पर सम्पर्क कर तम्बाकू छोड़ने सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डॉ. परितोष तिवारी ने कार्यशाला में बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए ज़िला चिकित्सालय में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कक्ष संख्या 8 व 9 में ओपीडी दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ. तिवारी ने मौजूद लोगों को तम्बाकू उत्पाद छोड़ने एवं तम्बाकू उत्पाद बनाने वाली कम्पनियो का सहयोग व जनमानस में तम्बाकू के प्रति जागरूकता लाने की शपथ भी दिलाई। डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि तंबाकू का सेवन नहीं करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। तंबाकू या तम्बाकूजनित पदार्थों के सेवन से शरीर में कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, टीबी जैसी गम्भीर बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद परिवार को गंभीर आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है।
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ. योगिता जैन, मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डॉ. विजित जायसवाल, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, वाणिज्य कर विभाग से आशुतोष सिंह, सिद्धनाथ पाठक, अजय कुमार, सुरजीत कुमार, मधुसूदन सिंह, अम्बरीष कुमार तिवारी समेत एनसीडी क्लीनिक के डॉ. रियाजुल हक़, सलाहकार पुनीत शर्मा, एलटी संतोष सिंह, नर्सिंग ऑफिसर ब्रिज प्रकाश की टीम मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know