साफ्टवेयर पर मतदान कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करने हेतु सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
बहराइच 07 दिसम्बर। आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम (ई.पी.डी.एस. एैपलीकेशन) साफ्टवेयर पर मतदान कार्मिकों का डाटा बेस तैयार किये जाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी मनोज की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें तकनीकी निदेशक एन.आई.सी. एस.एन.एच. रिज़वी तथा अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अवधेश कुमार यादव द्वारा मौजूद नोडल अधिकारियों तथा कम्प्यूटर आपरेटर्स को तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि साफ्टवेयर पर मतदान कार्मिकों का डाटा बेस तैयार किये जाने हेतु सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामित किए गये हैं। सभी नोडल अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय करते हुए कार्मिक डाटा फीडिंग व अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रारूप-1 पर कार्यालयवार सूचनाएं जिला विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि निर्धारित प्रारूप पर वांछित सूचनाएं पूरी सावधानी के साथ भरी जायें ताकि डाटा फीडिंग में कोई समस्या न उत्पन्न होने पाये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित विभागीय नोडल अधिकारी व कम्प्यूटर्स आपरेटइ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know