काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह तीन जनवरी को कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा। सोमवार को कुलपति प्रो. एके त्यागी ने दीक्षांत की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और सभी समितियों के प्रमुखों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर प्रमुखता से चर्चा हुई।विद्यापीठ में सोमवार से शीताकालीन अवकाश घोषित होने के बाद भी सभी कार्यालय और विभाग तैयारियों के लिए खोले गए थे। सोमवार से तैयारियों पर तेजी से काम शुरू हो गया। एक महीने पहले ही कुलपति ने दीक्षांत के लिए 16 समितियों का गठन किया था। हालांकि इसके बाद परीक्षा, छात्रसंघ चुनाव आदि की व्यस्तताओं के कारण दीक्षांत की तैयारियां धीमी पड़ गईं। कुलपति ने दीक्षांत का आयोजन गांधी अध्ययन सभागार में कराने और इसके लिए सभागार की मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका था। सोमवार की बैठक में अतिथियों की संख्या सीमित करने और कोविड प्रोटोकॉल की निगरानी करने के लिए रणनीति बनाई गई। सरकार की तरफ से जारी प्रोटोकॉल में आयोजनों में 200 अतिथियों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। बैठक के दौरान इस पर चर्चा की गई। विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए सभी समितियां तेजी से काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और आगंतुकों की जांच के प्रबंध भी किए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने