*प्रेसनोट*
*मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है : आर एन यादव*
*सुकन्या खुलवा कर समाजिक दायित्व का करें निर्वहन : आर एन यादव*
*सुकन्या, बचत, पीएलआई, आर पी एलआई के व्यवसाय में प्रदेश में पहला स्थान*
*बचत खाते में देश मे आठवां स्थान*
फैजाबाद मण्डल के कर्मचारियों ने प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय में उत्तर प्रदेश में बचत खाता, सुकन्या समृद्धि, डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्षेत्र में प्रथम स्थान तथा बचत खाते खोलने में देश में आठवां प्राप्त होने पर जश्न मनाया । इस अवसर कर्मचारियों ने प्रदेश में अव्वल स्थान तथा बचत खाता में देश मे आठवां स्थान पाकर मिलने पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव से टॉपर का केक कटवाकर खुशियां मनाया । इस दौरान श्री यादव ने कहा कि मेहनत और लग्न से कार्य किया जाय तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है और कहा कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है औऱ इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है । साथ ही श्री यादव ने कहा कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा हमारे विभाग के दो अत्यंत ही महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं है परन्तु हम सभी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अभी तक उस गति को पाने में सफल नहीं हो सके है जिसकी हमें आवश्यकता है| जबकि इस योजना से कम प्रभावी व लाभदायक बीमा स्कीम को अन्य बीमा कंपनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करके आम लोगों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं | अतः हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों के अन्य बीमा कंपनी के स्कीम से तुलनात्मक अध्ययन करके लोगों को आकर्षित करने की महती आवश्यकता है | साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि जनता आसपास की सभी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खुलवाकर करें समाजिक दायित्व का निर्वहन । इस दौरान परिवाद निरीक्षक अलका गौड़ ने बताया कि अभी तक मण्डल में 35609 सुकन्या समृद्धि, 90243 बचत खाता तथा पीएलआई आर पी एल आई में 3.22 करोड़ प्रीमियम राशि जमाकरवाकर प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया गया है । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष के लिए कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि शाखा पोस्टमास्टर आज से ही शेष लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता को सूचीबध करके जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दें । उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब किसानो के लिए यह ख़ास बीमा योजना किसी बीमा कम्पनी से सस्ती एव अधिक फायदेमंद है लेकिन अधिक ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नही होने से वह अन्य महगी बीमा कम्पनी कि पालसी ले लेते है जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है । इस दौरान सहायक अधीक्षक जयप्रकाश, अनामिका. कुसुम, चाँदनी वर्मा, जयशंकर प्रसाद वर्मा, पंकज सिंह, राघवेंद्र सिंह, अनुज यादव, विजय यादव, जय शंकर वर्मा, दिलीप पाण्डेय हरिराम मौर्य, हिमान्शु आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know