*भरतकुंड महोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, भरतकुंड महोत्सव दूसरा दिन।*

*अयोध्या*

महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित तेइसवें भरतकुंड महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके बाद लखनऊ के कलाकार राकेश श्रीवास्तव द्वारा जादू की प्रस्तुतियां की गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन के क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के डांस और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पीआरएल पब्लिक स्कूल असरेवा तिवारीपुर बीकापुर की छात्राओं ने झूठ बोले कौवा काटे… और कान्हा चुटकी ना काटो मटकी फूट जाएगी …. पर अपनी प्रतिभा दिखाई और जमकर वाहवाही बटोरी। इसके उपरांत समृद्धि पाठक, आकृति शर्मा, दृष्टि विश्वकर्मा, दर्शिका शर्मा समेत अन्य प्रतिभाओं ने अपने गायन और नृत्य से उन लोगों को आकृष्ट किया। न्यास के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उत्कृस्ट बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जमकर उत्साहवर्धन किया।उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए देश व समाज का निर्माता बताया। जूनून से देश को विकास के पथ पर अग्रसर करें। इससे पूर्व महोत्सव की पहली देर शाम संस्कृति विभाग से आई कलाकार प्रतिमा यादव एंड टीम अंबेडकर नगर ने अपने लोक नृत्य नृत्य व लोक गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान समाजसेवी विपिनेश पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्र, भाजपा नेता विनोद पाण्डेय, योगेश तिवारी, सत्य प्रकाश दूबे, सूर्यकांत पाण्डेय, शत्रुहन मोदनवाल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने