*राज्य स्तरीय शिविर में सिरोही के रोवर,रेन्जर ने लिया भाग*
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में 15 रोवर ,रेन्जर ने राज्य स्तरीय 62 वॉ रोवर मूट एवं 48 वी रेंजर मीट 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर झुंझुनू में भाग लिया
सीओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने बताया कि 62 वॉ रोवर मूट एवं 48 वी रेंजर मीट में रोवर लीडर
लक्षमण कीर एव रेन्जर लीडर प्रियंका के नेतृत्व में रोवर अशोक कुमार,मनीष कुमार,मुकेश प्रजापत, खेतालाल,धवल प्रजापत,शंकरलाल,व रेन्जर नेहा कुमारी, दीक्षिता सागेला,निकिता चौहान,कॄष्णपाल कुँवर,अंजली कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,योगिता ने झुंझुनू में भाग लिया
शिविर में रोवर,रेन्जर की क्षमता,कौशल, परस्पर सहयोग,सेवाभाव , शिविर कला , तकनीकी ज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व साहसिक गतिविधियां, प्रतियोगिता,लोक कला,लोकनृत्य,झाँकी, प्रदर्शनी,कैम्प क्रॉफ्ट, लोकगीत,आपदा प्रबंधन, महात्मा गांधी के जीवन की प्रदर्शनी व भृमण करवाया गया ,शिविर में 32 जिलों के करीब 600 रोवर, रेन्जर व स्टाफ शामिल हुआ है।झुंझुनू के कर्नल जेपी जानू स्कूल के खेल मैदान में 70 टेन्ट लगाकर मिनी राजस्थान के रूप में भव्यता दि गई है। मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सीओ स्काउट गाइड महेश कलावंत,जसवंतसिंह राजपुरोहित, बसन्तकुमार लाटा,महिपाल सिंह,सुभीता महला,विजयलक्ष्मी शिविर को सफल बनाने में दिन रात एक कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know