आरोपी सिपाही की जल्द होगी बर्खास्तगीः नन्दी

मंत्री नन्दी ने कीडगंज में हुई फायरिंग की घटना की निन्दा की

विशाल उर्फ राजन के निधन पर दुख व्यक्त किया

लखनऊः दिनांक: 31 दिसम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज के कीडगंज में चाट भण्डार के मालिक श्री संदीप गुप्ता जी और उनके छोटे भाई विशाल गुप्ता उर्फ राजन पर हुई फायरिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं ईलाज के दौरान विशाल गुप्ता उर्फ राजन जी के निधन की सूचना पर दुख व्यक्त करते हुए, ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
मंत्री नन्दी ने बुधवार की शाम को घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात करके आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी और कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।
आरोपित आबकारी सिपाही अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित है! सिपाही के बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी! मंत्री नन्दी ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही की जायेगी कि सात पुश्तें याद रखेंगी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि घटना में संदीप गुप्ता जी उनके भाई विशाल गुप्ता जी और दुकान पर खड़े दो ग्राहक भी घायल हुए हैं। संदीप जी और सभी घायलों के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने