बलरामपुर/भारतीय रक्षा व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग नेवी द्वारा दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में इंडियन नेवी डे मनाया जाता है। इसी क्रम में इंडियन नेवी एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग जनपद बलरामपुर के सँयुक्त तत्वावधान में दिनाँक तीन दिसम्बर दिन शुक्रवार को जनपद के समस्त बाइस राजकीय विद्यालयों के नामित शिक्षकों व कक्षा 9 से 12 के छात्रों के साथ इंडियन नेवी के दो कमांडर सुप्रादीप एवम रोहन ने ऑनलाइन कार्यशाला के द्वारा इंडियन नेवी के शानदार इतिहास, देश के लिए योगदान पर एवं नेवी में कैरियर बनाने पर चर्चा की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंद राम ने किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन करने वाले नोडल अधिकारी, इंडियन नेवी डे सेलिब्रेशन, आशीष कुमार वर्मा शिक्षक राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा बलरामपुर ने बताया कि इस कार्यशाला के द्वारा जनपद के छात्रों को इंडियन नेवी को जानने समझने एवम कैरियर काउंसिलिंग का अवसर स्वयं इंडियन नेवी के अधिकारियों से मिला। राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा के कक्षा 10 के छात्र सतेंद्र सिंह ने नेवी कमांडर से प्रश्न पूछा कि 'नेवी में जाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?' इसी प्रकार से वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने इंडियन नेवी के विषय में न केवल महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की साथ ही इंडियन नेवी के कमांडर्स से चर्चा भी की। नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि नेवी ऑफीसर्स के साथ यह योजना बनी है कि दिसम्बर माह में जनपद के शेष माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन किए जाने हैं। कार्यशाला के अंत मे जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर ने नेवी कमांडर्स, नोडल अधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षकों, विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अनुज गुप्ता,साधना,मधुसूदन पासवान,महिमा विश्वकर्मा आदि शिक्षकगणों एवम सतेंद्र,सोनी,नाजरीन,अजीत व वसुंधरा आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने