धुसवा बाजार के ताहिर नगर चौराहा से जंगल होते हुए हुसैनाबाद सीसी मार्ग बरसात में बाढ़ग्रस्त होने के कारण कई स्थानों पर टूट गया था। विभिन्न स्थानों पर टूटे सीसी मार्ग की मरम्मत अभी तक नहीं कराया गया है।
मार्ग टूटने से ग्राम ऐलरा, हुसैनाबाद, दौलताबाद, देवरिया जंगली, पकड़ी भुआर, महिला, महिली ,जाफराबाद आदि गांव एवं इसके मजरे वासियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
रात में राहगीरों को आवागमन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।
स्कूल बस व ट्रैक्टर ट्राली चालकों को भी इस मार्ग पर वाहन के पलटने व दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बना रहता।
तमाम राहगीर व वाहन चालक इस टूटे हुए सीसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो चुके हैं।
चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। विभिन्न ग्रामसभाओं के गन्ना किसानों को इसी टूटे हुए मार्ग से गन्ना चीनी मिल तक पहुंचाना है।
गन्ना किसान राधेश्याम, रामशंकर, तोताराम, अनिल दूबे, कमरूद्दीन, राजेश वर्मा का कहना है कि क्रय केंद्र हुसैनाबाद दौलताबाद से गन्ना लेकर आने व गन्ना भरा ट्रक, ट्राली चीनी मिल तक नहीं पहुंच सकता है।
तथा इस रास्ते से किसान अपना गन्ना तौल करवाने सेंटर पर नही पहुंच सकते है।
ग्रामीण बताते हैं कि बाढ़ खत्म होने के बाद से ही प्रभावित ग्राम सभाओं के लोग, गन्ना किसान टूटे हुए सीसी सड़क की मरम्मत कराए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या जस की तस बनी हुई है।
आवागमन को सुगम बनाने व गन्ना किसानों को अपना गन्ना तौल कराने तथा चीनी मिल तक पहुंचाने के लिए किसानों ने टूटे हुए सीसी मार्ग को शीघ्र बनवाए जाने की मांग की है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know