आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजित की ऑनलाइन बॉर्डर मीटिंग



म.प्र. एवं उत्तरप्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने एवं उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्तर की ऑनलाइन बार्डर मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें म.प्र. एवं उ.प्र. के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे । इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना, कलेक्टर पन्ना श्री संजय कुमार मिश्र, कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा , पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह यादव, कलेक्टर रीवा डॉ श्री इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल, कलेक्टर बाँदा, पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन सिंह, आई. जी. चित्रकूट श्री के सत्यनारायन, कमिश्नगर चित्रकूट शामिल हुए । 

मीटिंग के दौरान म.प्र. एवं उत्तरप्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीमावर्ती जिलों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न करवाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार जाकर दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों, सीमावर्ती क्षेत्रों के अंतर्राज्यीय मार्गो, निगरानी एवं गुण्डा सूची मे शामिल अपराधियों, ईनामी बदमाशों की भी जानकारी साझा करते हुए संयुक्त अभियान चलाया जाकर इन बदमाशों की धरपकड़ करने में परस्पर सहयोग करने, अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों, तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सहमति बनाई गई तथा परस्पर सहयोग करने पर भी सहमति बनी । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना ने उ.प्र. सीमा से अवैध गोवंश तस्करी, अवैध रेत का परिवहन करने एवं उ.प्र. के गुण्डा बदमाशों के द्वारा इस क्षेत्र में आकर अपराध करने संबंधी मुद्दो से उ.प्र. के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया साथ ही जिला कलेक्टर पन्ना द्वारा उ.प्र. सीमा से धान का परिवहन करने वाले ट्रको के संबंध में उ.प्र. के अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उ.प्र. के अधिकारियों से सहयोग करने हेतु निवेदन किया गया । आगामी समय में मध्य प्रदेश व उत्तरप्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान व संयुक्त कार्यवाही करने की कार्ययोजना भी बनाई गई ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने