वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।
आधी रोटी खाना है वोट डालने जाना है।
बहराइच। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नवाबगंज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवाबगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी स्वीप एवं प्रधानाचार्य मुक्तेश्वर पोद्दार ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा कस्बे में भ्रमण कर लोगों को मतदान करने तथा मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी नवाबगंज, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीमती सन्ध्या सिंह, अनीता कुमारी, अर्चिता पाण्डेय, अंकिता मुखर्जी, श्रद्धा सिंह, प्रियंका सिंह, सुश्री रजिया सुल्तान, बबिता यादव, शत्रोहन, रामवीर सिंह, मंगल प्रसाद, रईस अहमद, विवेक पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know