*पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना तथा जिला कलेक्टर पन्ना के संयुक्त प्रयासों से मजदूरों को महाराष्ट्र से सुरक्षित वापस लाया जा रहा है ::




हाल ही में कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति ने सलेहा क्षेत्र के एक व्यक्ति को फोन किया कि वह राजेश बोल रहा है तथा वह महाराष्ट्र में मजदूरी करने के लिए आया था तथा यहां पर उसे अच्छा नहीं लग रहा है तथा उसके साथियों को पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है| पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना तथा जिला कलेक्टर पन्ना में चर्चा कर ऐसे समय श्रमिकों को सहायता प्रदान करने तथा उन्हें सुरक्षित रूप से महाराष्ट्र से वापस अन्ना लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए| पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा ने महाराष्ट्र के परभणी जिले के पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री जयंत कुमार से चर्चा की तथा उनसे पन्ना के श्रमिकों की सहायता करने के लिए भी निवेदन किया| पन्ना जिले से तत्काल एसआई श्री राम सजीवन तिवारी तथा पुलिस आरक्षक आशीष यादव , श्रम निरीक्षक श्री भूपेंद्र बंजारे की टीम गठित कर पन्ना जिले से महाराष्ट्र के परभणी जिले में भेजा गया| इस टीम ने महाराष्ट्र के परभणी जिले में पहुंचकर वहां पर मौजूद श्रमिकों से फोन से संपर्क किया तथा वहां के पुलिस अधीक्षक श्री जयंत कुमार से चर्चा की| पुलिस अधीक्षक परभणी श्री जयंत कुमार ने पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निवेदन पर पन्ना जिले से गई टीम के साथ महाराष्ट्र के परभणी जिले की साइबर सेल की टीम तथा स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर भेजी तथा जिस स्थान पर मजदूर काम कर रहे थे वहां के मालिक से चर्चा कर आपस में समझौता करवाया तथा मजदूरों को पुनः वापस घर लौटने के लिए व्यवस्था की|

पन्ना जिले से भेजी गई टीम ने वहां के जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर इन श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण भी कराया तथा उन्हें रास्ते में लगातार भोजन और पानी भी प्रदान किया| परभणी जिले के स्थानीय प्रशासन ने सभी व्यक्तियों को मल्टीविटामिन ,बिस्किट ,पानी आदि व्यवस्था की| इन सभी श्रमिकों में पन्ना जिले के बच्चे , महिला तथा पुरुष सहित कुल 15 व्यक्ति तथा सतना जिले के बच्चे महिला तथा पुरुष सहित कुल 16 व्यक्ति महाराष्ट्र के पूर्णा जिले से ट्रेन में बैठ कर आज रवाना हो रहे हैं जो कल सतना जिले के रेलवे स्टेशन तक पहुंचेंगे| इनके साथ में पन्ना जिले की टीम एसआई राम सजीवन तिवारी तथा आरक्षक आशीष यादव एवं श्रम इंस्पेक्टर भी साथ में रहेंगे| इस प्रकार पन्ना पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर पन्ना के संयुक्त प्रयासों से महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के श्रमिकों को सुरक्षित तरीके से घर वापस लाने का कार्य किया जा रहा है|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने