ओमिक्रॉन से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम की गई तैयार

          गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है। 40 बेड वाले पीकू वार्ड में ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन के 66 बड़े सिलेंडर भी उपलब्ध करा दिये गए हैं। जरूरत पड़ने पर सर्जन व एनेस्थेटिस्ट की भी ड्यूटी लगाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बीच ओमिक्रॉन को लेकर इससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अभियान चलाकर आमजन से साफ सफाई के साथ जरूरी एहतियात बरते जाने की अपील की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को भी अलर्ट मोड में कर दिया गया है।देश में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। इससे निपटने के लिए डीएम सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जिला अस्पताल में बीते दिनों ही 40 बेड के पीकू वार्ड की स्थापना कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। इस बीच ओमिक्रॉन से पीड़ित होने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से समुचित इलाज सुनिश्चित हो सके, इसके लिए जिला अस्पताल में चिकित्सकों की छह सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया। जिला अस्पताल कार्यालय के अनुसार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में डॉ. आरके सिंह, डॉ. आरके वर्मा, , डॉ. सीएस यादव, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अबुल रहमान व डॉ. अटल बिहारी वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एंटी सर्जन व एनेस्थेटिस्ट की भी ड्यूटी लगाए जाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।ऑक्सीजन के 66 बड़े सिलेंडर की हुई व्यवस्था
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए जिला अस्पताल में 100 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए प्लांट का संचालन बीते दिनों ही प्रारंभ कर दिय गया था। इससे पहले 20 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था थी। इसके बाद भी ऑक्सीजन की किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए ऑक्सीजन के 66 बड़े सिलेंडर की व्यवस्था जिला अस्पताल में की गई है।
अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर आमजन से अपील की जा रही है कि जिस प्रकार से कोरोना को लेकर अब तक एहतियात बरतते आ रहे हैं, उसी प्रकार से अब भी एहतियात बरतें। घर से निकलने के दौरान मास्क जरूर लगाएं। अत्यंत जरूरी कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। इसके अलावा साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की अपील की जा रही है।
जिला अस्पताल में पूरी हैं तैयारियां
ओमिक्रॉन से निपटने के लिए जिला अस्पताल में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 40 बेड के पीकू वार्ड की स्थापना के साथ ही चिकित्सकों की छह सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया गया है। आक्सीजन प्लांट के समुचित संचालन के बीच आक्सीजन के 66 जंबो सिलेंडर भी जिला अस्पताल में उपलब्ध हैं। -डॉ. ओमप्रकाश, सीएमएस

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने