*राष्ट्रीय महिला अयोग की रिसोर्स पर्सन श्वेता राज सिंह एडवोकेट ने एक* *मासूम अनाथ लड़की का हक* *उसके हित मे दिलाया।*
*अयोध्या------* एक मासूम नाबालिग अनाथ लड़की जिसका नाम महेक है जिसकी उम्र 13 वर्ष है लड़की के मां बाप दोनों की मृत्यु हो चुकी है और लड़की अकेले ही है लड़की का घर जगवंशापुर महावा थाना पूरा कलंदर में है पहले पिता की मृत्यु हुई उसके बाद मां की मृत्यु हुई जिसका सारा सामान लड़की के मामा अपने घर लेकर चले गए। जिनका घर थाना खंडाशा के कुंदुरखा कला मे है ।सामान जैसे, जेवरात वा बैंक के कागज, लड़की महेक को भी कुछ दिनों के लिए लेकर चले गए थे लड़की के साथ बहुत दुर्व्यवहार कर रहे थे लड़की किसी तरह से अपने घर वापस चाचा चाची के साथ आई और अपने मामा से जब सामान के लिए कहती तो वे देने से इनकार करते थे जो कि अभी डेढ़ माह पहले थाना खंडासा के थाना प्रभारी और वहां चौकी इंचार्ज से भी कई बार लड़की ने शिकायत की ऐसे ही लड़की 6 महीना चक्कर काटती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लड़की जब महिला आयोग की जन सुनवाई में श्वेता राज सिंह एडवोकेट से मिली और रो-रो कर पूरी बात बताई श्वेता राज सिंह की आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए कड़ाई के साथ कार्रवाई करवाया और दिनांक 28/ 12/2021 को उस लड़की का सामान उसके हित में दिलाया गया। ऐसे ही लोगों की हमारे देश मे आवश्यकता है जैसे कि श्वेता राज सिंह एडवोकेट ने इस लड़की के साथ किया है । जहां 6 माह से पुलिस प्रशासन काम नहीं कर सका वह श्वेता राज सिंह ने कर दिखाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know