उत्तर प्रदेश/सांसद खेल स्पर्धा के अवसर पर राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को ग्रीन गुरु जी ने भेट किया पौध -
29 नवम्बर 2021 को 2344 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2344 वें दिन के क्रम में सांसद खेल प्रतियोगिता में जाते समय अपने आवासीय परिसर के गमले में क्रोटोन के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से करने के पश्चात सांसद खेल स्पर्धा आयोजन स्थल पॉलीटेक्निक खेल मैदान पर जाकर कार्य क्रम का संचालन किया। साथ ही कार्य क्रम में आये मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल को नारंगी का पौध, नगर पालिका अध्यक्ष, मनोज जायसवाल को रुक्मिणी व खेल अधिकारी,भानु प्रसाद को रुक्मिणी व अन्य लोगो को लिली,एलोवेरा,सतावर व पेडेलेन्थस का पौध ग्रीन गुरु जी ने सप्रेम भेट स्वरूप दिया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know