NCR News:केंद्र सरकार के सरकारी बैंकों के निजीकरण करने की नीति के विरोध में 16-17 दिसंबर को हड़ताल के ऐलान के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी विरोध का असर दिखा। रोहतक में सभी सरकारी बैंक कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन बैनर तले नौ बैंक यूनियन हड़ताल में शामिल हैं। बैंक के कर्मचारी और अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। बैंक यूनियन के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी किसी भी सूरत में बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। यह दो दिन की हड़ताल है अगर सरकार ने बैंकों का निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने