बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में 17 दिसंबर को आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में 200 से ज्यादा महापौर हिस्सा लेंगे। वहीं 4800 नगर निकायों के अध्यक्ष व पार्षद वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व विशिष्ट अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। इस सम्मेलन का pmindiawebcast.nic.in, डीडी नेशनल उत्तर प्रदेश, youtube.com/dduttarpradesh, फेसबुक पेज cmouttarpradesh. ट्विटर हैंडिल cmofficeup पर लाइव प्रसारण होगा।सम्मेलन में न्यू अर्बन इंडिया और यूपी में शहरी विकास पर बनी लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। महापौरों के पांच समूह पुणे, सूरत में स्वच्छ भारत व अमृत मिशन के तहत कार्यों पर चर्चा करेंगे। 18 व 19 दिसंबर को नगरीय विकास के मॉडल व प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, अखिल भारतीय मेयर काउसिंल के अध्यक्ष नवीन जैन, सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव आदि शामिल होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने