शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,
पत्रकार हितों से समझौता नहीं करेंगे: राशिद अली
बहराइच। पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले और उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने के मामलों को देखते हुए स्थानीय पत्रकारों द्वारा ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित नौ सूत्रीय माँग पत्र माध्यम जिलाधिकारी बहराइच को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने बताया कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों से बचने के लिए और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए भ्रष्टाचारी तथा गलत कामों में लिप्त लोगों द्वारा उन्हें कथित और फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जाता है। आये दिन पत्रकारों पर हमले भी हो रहे हैं। जिससे वे अपने जिम्मेदारीयो का निर्वहन सही तरीके से नही कर पा रहे है। ज्ञापन के माध्यम से एक दैनिक समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक राजू वर्मा के साथ ब्लाक नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरैनापुर के शिक्षक विक्रम सिंह द्वारा अभ्र्त्ता किये जाने को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार संगठन ने मांग की है। कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषी शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाये। आपको बता दें कि पत्रकार राजू वर्मा द्वारा उक्त बेलगाम शिक्षक के खिलाफ सक्षम व उच्च अधिकारियों सहित शासन व प्रशासन को दर्जनों शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन उक्त शिक्षक के विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही अभी तक नही की गयी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली का कहना है कि प्रशासन दोषी शिक्षक के खिलाफ उचित एक्शन ले। अन्यथा संगठन पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मोहम्मद असरार ,अंजली सिंह चौहान, रेशमा, समीर खान ,आमिर अली, लव कुश वर्मा, सिराजुद्दीन, कृष्ण चंद्र शुक्ला, पवन कुमार, जिब्राइल अहमद, जमील अंसारी, शकील अंसारी, जुनेद अंसारी, शाहिद अंसारी ,अशफाक अहमद ,मकसूद, छोटकाऊ ,प्रहलाद साहू, विवेक श्रीवास्तव, अमन सिंह,आदि कई दर्जन पत्रकार गण मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know