संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले मे भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई।विधानसभा आलापुर अन्तर्गत मण्डल राजेसुल्तानपुर में सेक्टर देवरिया बुजुर्ग के बूथ देवरिया बुजुर्ग,देवरिया पंडित,देवरिया लाला एवं इटौरी बुजुर्ग में शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उपस्थित भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि अटल जी देशहित में कोई फैसला लेने में हिचकिचातेनहीं थे उनकी सरकार के कुछ फैसले इसकी मिसाल हैं। अटल सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दिया, विनिवेश की शुरुआत की तो संचार क्रांति का दूसरा चरण भी अटल राज में ही शुरू हुआ था इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान, पोखरण का परीक्षण, पोटा कानून, संविधान समीक्षा आयोग का गठन, जातिवार जनगणना पर रोक जैसे फैसले लेकर अटल सरकार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजनेता नहीं बल्कि प्रखर वक्ता थे। इस मौके पर भाजपा विस्तारक त्रिभुवन यादव,जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णभगवान मिश्र,मण्डल महामत्री पंकज शुक्ला,मण्डल उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह,शक्ति केंद्र संयोजक वीरेंद्र यादव,वरिष्ठ भाजपानेताराघवतिवारी,लोकनाथ मिश्र,जगदीश मिश्र,शीतला प्रसाद मिश्र,बूथ अध्यक्ष विकास तिवारी,बूथ अध्यक्ष लाल बहादुर गुप्ता,अवधेश मिश्र,रमाकान्त उपाध्याय,विकास सिंह,अभिषेक मिश्र,बाल गोविदमिश्र,श्यामसुन्दर यादव,बूथ अध्यक्ष सुनील मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने