94 हजार छात्र-छात्राओं को आज से मिलेगा टैबलेट व स्मार्टफोन
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जिले के 94 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। टैबलेट व स्मार्टफोन पाने का उनका सपना पूरा होने जा रहा है। तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत शनिवार से छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।प्रथम चरण में 25 दिसंबर को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के मौके पर लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान जिले के 200 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित करेंगे।तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने व युवाओं को हाईटेक करने के लिए प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ही तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की थी। योजना के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों से 94 हजार 95 छात्र-छात्राओं की सूची संबंधित कॉलेज प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सौंपी थी।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने टीम का गठन कर सत्यापन का काम प्रारंभ करा दिया था। अब तक 89 हजार 349 छात्र-छात्राओं के सत्यापन का काम पूरा हो गया है जबकि शेष के सत्यापन का काम चल रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को उम्मीद बंधी कि शीघ्र ही उनके हाथ में टैबलेट या फिर स्मार्टफोन होगा।
इस बीच प्रदेश सरकार ने संबंधित छात्र-छात्राओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए 25 दिसंबर से टैबलेट व स्मार्टफोन के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा कर दी। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को समारोहपूर्वक टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण करेंगे।
प्रथम चरण में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के दो-दो सौ छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इसके तहत शुक्रवार को जिले से चार बसों से 200 छात्र-छात्राएं लखनऊ के लिए रवाना हो गए। नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक बस पर एक-एक खंड शिक्षा अधिकारी, एक हेड कांस्टेबल व दो महिला सिपाही तैनात रहे।एडीएम अशोक कुमार कन्नौजिया ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में शनिवार 25 दिसंबर को लखनऊ में 200 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन मिलेगा। इसके बाद जिले को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध होने के साथ ही शीघ्र ही बाकी छात्र-छात्राओं में भी वितरित कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know