वाराणसी कैंट रोडवेज से सोनभद्र के लिए जा रही जनरथ एसी बस में ककरमत्ता ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। इंजन में धुआं उठता देख चालक ने बस रोक दी। शोर मचाते हुए कूदकर दूर जा हटा। बस में सवार करीब 60 यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। परिचालक और यात्री धीरे-धीरे कर निकल गये। इस बीच बस धूं-धूंकर जलने लगी। फिलहाल आग को बुझा ली गई है। आधे घंटे में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने पुल से आवागमन रोक दिया। नीचे सर्विस लेन पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। करीब दो बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा था। लहरतारा और मंडुवाडीह से भिखारीपुर मार्ग पर पुल से तथा सर्विस लेन से आवागमन रोककर रूट डायवर्ट कर दिया गया। मौके पर परिवहन निगम के अधिकारी भी पहुंच गये। घटना में बस में सवार यात्रियों के सामान जल गये। नीचे अपने साथ लिये सामान तो बच गया। बस की डिक्की में रखे सामान को निकालने का मौका नहीं मिला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने