उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने नई दिल्ली में आयोजित
जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग किया
श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा टेक्सटाइल पर जीएसटी 5 प्रतिशत रखे
जाने के प्रस्ताव पर परिषद ने प्रदान की सहमति
लखनऊ: 31 दिसम्बर 2021
उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्तमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए टेक्सटाइल पर जीएसटी 5 प्रतिशत रखे जाने के प्रस्ताव पर कौंसिल ने सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने विभिन्न व्यापारी संघों की मांगों का समर्थन करते हुए जीएसटी कौंसिल के समक्ष प्रस्तावित किया कि परिषद के सभी सदस्यों की सहमति प्राप्त करते हुए टेक्सटाइल पर जीएसटी को 5 प्रतिशत रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कपड़ा व्यवसायी तथा आम उपभोक्ता भी प्रभावित हैं, इसलिए टेक्सटाइल पर जीएसटी कम की जानी चाहिए। कपड़ा व्यवसायियों एवं उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए कौंसिल ने इस पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य है कि श्री सुरेश कुमार खन्ना जीएसटी कौंसिल के सदस्य भी हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, लखनऊ के व्यापारियों, एवं कपड़ा व्यापार एसोसिएशन के लोगों ने इस संबंध में प्रदेश के वित्त मंत्री के समक्ष ज्ञापन दिया था। कपड़ा व्यापार से जुड़े व्यवसायी चाहते थे कि टेक्सटाइल पर जीएसीटी को कम किया जाए। टेक्सटाइल पर 12 प्रतिशत जीएसटी का प्रभाव कपड़ा व्यवसायियों के साथ-साथ कपड़े से जुडी इण्डस्ट्री तथा आम उपभोक्ता पर भी पड़ेगा। इसलिए उत्तर प्रदेश की ओर से वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं व्यापारियों के पक्ष को मजबूती के साथ जीएसटी कौंसिल के समक्ष रखा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know