अंबेडकरनगर जनपदवासियों के लिए खुशखबरी है। 4 दिसंबर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माणमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले को लगभग सवा अरब रुपये लागत की सड़कों की सौगात देने पहुंच रहे हैं। वे कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के रामदेव जनता इंटर कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे अलग-अलग क्षेत्रों में बनकर तैयार लगभग 83 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण, जबकि लगभग 81 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। उपमुख्यमंत्री के इस तोहफे से जिले में मौजूदा समय में बदहाल कई सड़कें बेहतर हो सकेंगी। इससे नागरिकों को सुचारु आवागमन का लाभ मिल सकेगा।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4 दिसंबर शनिवार को जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही वह जनपदवासियों को करोड़ों रुपये की नई सड़कों की सौगात देने के साथ ही नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण करेंगे।उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुटा है।जिला लोक निर्माण विभाग सबसे ज्यादा सक्रिय है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। डिप्टी सीएम जिले के अलग अलग क्षेत्रों में बनकर तैयार हुई 61 करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपये लागत की 83 किलोमीटर लंबी 31 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 58 करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपये लागत से बनने वाली लगभग 81 किलोमीटर लंबी 29 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़कें जिले के कटेहरी, अकबरपुर, जलालपुर, आलापुर व टांडा सभी विधानसभा क्षेत्रों की हैं। इन सड़कों के बनने से जिले की बड़ी आबादी को सुचारु आवागमन का लाभ मिलेगा।इन सड़कों का होगालोकार्पण लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथों शनिवार को कुल 31 सड़कों का लोकार्पण होगा। इसमें प्रमुख रूप से अन्नावां से पहितीपुर मार्ग, इस्माइलपुर बेल्दहां मार्ग, नसीरपुर संपर्क मार्ग, प्रतापपुर बरवां संपर्क मार्ग, भारीडीहा संपर्क मार्ग, पिपरीपुर सैदपुर संपर्क, बिहरोजपुर संपर्क, बुढनपुर खास संपर्क मार्ग, अकबेलपुर संपर्क मार्ग, बिचलापुर संपर्क मार्ग, इंद्रलोक कालोनी संपर्क मार्ग, खड़सा खास संपर्क मार्ग, दाउदपुर संपर्क मार्ग, काही संपर्क मार्ग, दिलावलपुर, सिझौली संपर्क मार्ग, मोलईगंज, केशवपुर खास संपर्क मार्ग, खरुवइया खास संपर्क मार्ग, दुलहूपुर संपर्क मार्ग, सरफुद्दीनपुर फुलवरिया संपर्क मार्ग, बुकिया माइनर मखदूपुर संपर्क मार्ग आदि शामिल है। इसके अलावा 29 सड़कों का शिलान्यास भी कार्यक्रम में समारोहपूर्वक होगा। इसमें भीटी, महरुआ, मथानी, दोस्तपुर मार्ग, अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग, अकबरपुर अटंगी संपर्क, गौसपुर झलिया संपर्क मार्ग, रामपुर मंगुराडिला, अहेथा जोगापुर, आशाजीतपुर अहिरान, शाहपुर परासी, थरिया कला, मेडऱी खास, जगनपुर खास, महुआरी नरायनपुर, काशीपुर खास, भड़सारी, डीघी, न्यौरी जलालपुर, अराजी देवारा, अराजी सुंदर सोखा, उमरी जलाल, उमरौना, नेवारी दुराजपुर व पिंडोरिया आदि संपर्क मार्गों का शिलान्यास होगा।चल रही जरूरी तैयारीडिप्टी सीएम के आगमन की जानकारी मिल चुकी है इसके लिए प्रशासन की तरफ से होने वाली तैयारियां पूरी की जा रही हैं। फिलहाल अभी उनके कार्यक्रम की विधिवत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के द्वारा 50 सड़कों का होगा लोकार्पण
महेश अग्रहरी
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know