मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया छात्रवृत्ति धनराशि का हस्तान्तरण,
जनपद के 5067 छात्र-छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति की सौगात
बहराइच । पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत धनराशि के हस्तान्तरण तथा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 में समस्त वर्गो के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत धनराशि का हस्तान्तरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मुरादाबाद, फिरोजाबाद, प्रयागराज, बांदा व उन्नाव के छात्र-छात्राओं से संवाद भी स्थापित किया गया।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बहराइच के कुल 5067 छात्र-छात्राओं को रू. 01 करोड़ 91 लाख 94 हज़ार 113 धनराशि की छात्रवृत्ति बैंक खातों के माध्यम से स्थानान्तरित की गयी। जिसमें सामान्य जाति के 1826, पिछड़ा वर्ग 2136, अल्पसंख्यक वर्ग 788 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के 961 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा 644 छात्र-छात्राओं के खातों में दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित की गयी। जिसमें सामान्य जाति के 369, पिछड़ा वर्ग 12, अल्पसंख्यक वर्ग 94 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के 169 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के साथ 10-10 छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर डीएम डॉ. चन्द्र ने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में फोटो भी खिंचवाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know